सरदार पटेल की इज्जत न करने वालों की गुजरात में कोई जगह नहीं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Shivdev Arya

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को राजकोट जिले के जामकंडोरणा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोला हैं| पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने गुजरात के हित के खिलाफ काम किया और 20 साल तक मुझे परेशान किया, उन्होंने अदालतों में जाकर गुजरात को बदनाम किया है। कांग्रेस नेताओं से पूछें कि क्या उन्होंने ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया है, जो लोग धरतीपुत्र सरदार पटेल की इज्जत नहीं करते हैं। उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार भ्रष्टाचार को खत्म कर रही है, तो कुछ लोग सरकार को बदनाम करते हैं। एक वक्त था जब यह पता करना पड़ता था कि अहमदाबाद में कर्फ्यू तो नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि फोरलेन, सिक्स लेन हाईवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट ये सब गुजरात की पहचान बन गए हैं। पहले मेडिकल में दाखिला उन्हीं को मिलता था जो अंग्रेजी जानते थे। अब हमने गुजराती में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की अनुमति दी है। इससे गांव के छात्रों को मौका मिलेगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले गुजरात में केवल 26 इंजीनियरिंग कॉलेज थे, लेकिन आज हमारे पास 130 कॉलेज हैं। राजकोट एजुकेशन हब बन गया है। आज दूसरे राज्य के बच्चे गुजरात के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश करना चाहते हैं। साथ ही यहां पर्यटन क्षेत्र का विकास हुआ है और दुनियाभर से लोग गुजरात आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब, बेटे अखिलेश ने दी मुखाग्नि

देहरादून: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को उनकै पैतृक निवास स्थान सैफई में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। वे […]

You May Like