भूकंप के कारण बीते 24 घंटों में तीन बार थरथराया जम्मू-कश्मीर

Shivdev Arya

देहरादून: आज सुबह 3:02 बजे कटड़ा व डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले 24 घंटों के भीतर भूकंप की वजह से जम्मू-कश्मीर तीसरी बार थरथरा गया है। इससे पहले 16 फरवरी को साउथ कश्मीर में एलओसी से सटे इलाकों में सुबह 5:43 और 11:08 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह जम्मू कश्मीर के कटड़ा व डोडा में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.5 रही जो कि अधिक नहीं थी। यह भूकंप कटरा से 84 किमी पूर्व में आया था। बुधवार सुबह 5.45 बजे भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता भी काफी कम थी। रिक्टर स्केल के अनुसार यह 3.2 थी। लेकिन पिछले दिनों लगातार आए इन झटकों से लोगों के बीच डर है।

Next Post

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का फर्जी कथित पत्र हुआ वायरल

देहरादून : बुधवार को राजनीतिक गलियारों उस वक्त हलचल मच गई I जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कथित पत्र इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। इस कथित पत्र में कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई। वहीं दूसरी तरफ इसी तरह का एक […]

You May Like