संसद में लता मंगेशकर की तस्वीर लगाने को लेकर भाजपा सांसद ने राज्यसभा में पेश किया नोटिस

Shivdev Arya

देहरादून: बुधवार को भाजपा सांसद सीमा द्विवेदी ने संसद भवन में गायिका लता मंगेशकर की तस्वीर लगाने को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस पेश किया। भारत रत्न लता मंगेशकर का इसी रविवार को बीमारी के चलते देहांत हो गया था।

8 जनवरी को कोरोना संक्रमण के बाद लता मंगेशकर को सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था | उन्हें आइसीयू में वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। जिसके बाद 92 वर्षीय लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया था |

लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और केंद्र सरकार ने उनकी याद में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और मुंबई के शिवाजी पार्क में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

इससे पहले, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि केंद्र सरकार ने भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है।

Next Post

हरीश रावत की पीएम को चुनौती, “मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने की बात कही होगी तो प्राण त्याग दूंगा”

देहरादून: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में लगातार सियासत गरमाई हुई है | अब उत्तराखंड में चुनाव से पहले ही ‘मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने’ का मामला गरमाता नजर आ रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। जिस […]

You May Like