कोरोना: यात्रियों को राहत,अब नहीं होगी बॉर्डर पर कोरोना जांच

Shivdev Arya

देहरादून: देशभर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण के लगातार घट रहे आंकड़ों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड समेत राज्य की सीमाओं पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच बंद करने का निर्णय लिया हैI जिसके बाद देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में सभी स्थानों पर यात्रियों की कोरोना जांच न करने के आदेश जारी कर दिए हैंI इसके आदेश के बाद अब यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना भी जरूरी नहीं होगाI

रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और आशारोड़ी समेत तमाम चेकपोस्टों पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना जांच कराने के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सरकार के इस आदेश के बाद अब अन्य राज्यों से आने वले यात्रियों को बड़ी रहत मिली हैI

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि सरकार, शासन के निर्देश पर फिलहाल रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, चेकपोस्टों पर कोरोना जांच बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब यात्रियों को कहीं पर भी कोरोना जांच कराने की जरूरत नहीं है। परन्तु दून अस्पताल, कोरोनेशन के साथ ही परेड मैदान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए कैंप में आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की सुविधा जारी रहेगी।

Next Post

गोसाईगंज में समाजवादी पार्टी व भाजपा प्रत्याशीयों के बीच हुई भिड़ंत

देहरादून: अयोध्या के गोसाईगंज में शुक्रवार देर रात को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह के समर्थक तथा भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों के बीच झड़प तथा फायरिंग हुई। जानकारी के मुताबिक यह भिड़ंत राजनीतिक वर्चस्व को लेकर हुई थी I हालाँकि शनिवार को सुबह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी […]

You May Like