जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण, विद्यार्थियों को समझाया वृक्षों का महत्त्व

Shivdev Arya

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा भाटकोट स्थित अफसर्स कॉलोनी में जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल और सिटी पब्लिक स्कूल के अध्यापकगण व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिलाधिकारी ने देवदार का वृक्ष रोपित किया। इस मौके पर उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को जिलाधिकारी ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। साथ ही विद्यार्थियों को पर्यावरण अनुकूलन के लिए वृक्षों के महत्व, लाभ और गुणों के बारे में बताया।

इस अवसर पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल और सिटी पब्लिक स्कूल के अध्यापकगण, योग टीचर उमा चिलकोटी व हंसा जोशी, ललित मोहन कापड़ी, प्रभारी नगर पालिका ईओ, रेंजर वन विभाग दिनेश जोशी, उद्यान विभाग से माली कुंडल गिरी, रमेश चंद्र जोशी व कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Next Post

हाइड्रॉलिक फेल होने के कारण फ्लाइट का किया एयरपोर्ट डाइवर्ट, हादसा होने से बाल-बाल बचा

देहरादून: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को फुल इमरजेंसी का एलान कर दिया गया। कलीकट से दम्माम जा रही एक फ्लाइट को हाइड्रॉलिक फेल होने की वजह से एयरपोर्ट डाइवर्ट करना पड़ा I जानकारी के मुताबिक, कलीकट से दम्माम जा रही एक फ्लाइट को हाइड्रॉलिक फेल होने की […]

You May Like