प्रदेश में करवट बदल सकता है मौसम, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी की आशंका

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से मौसम शुष्क बना हुआ है। जिस कारण लोगो को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। ऐसे में सोमवार को उत्तराखंड में खुशगवार मौसम के बीच मतदान संपन्न हुआ हैं। जहां ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही तो वहीं कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये और मध्यम हवाएं भी चलीं। हालांकि आज फिर से मौसम के करवट बदल्नें के आसार नजर आ रहें है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम के शुष्क ही रहने की आशंका हैं।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह नें बताया, आज प्रदेश में ज्यादातर जगह मौसम सामान्य रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में बेहद हल्की वर्षा और चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह के समय कोहरा दुश्वारियां बढ़ा सकता है।

Next Post

दून अस्पताल में सामान्य ऑपरेशन शुरू,ओपीडी मरीजो को भर्ती करना शुरू

देहरादून : राजधानी के दून अस्पताल में कोरोना के केस कम होने लगे है जिसके साथ ही व्यवस्थाएं बहाल होने लगी है। मंगलवार से यहां सामान्य ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। इसके अलावा ओपीडी के माध्यम से सामान्य मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है। दून अस्पताल को […]

You May Like