निजी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू , 18 से सरकारी स्कूल में शुरू

Shivdev Arya

देहरादून : प्रदेश में स्कूलों में बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की तैयारियां परखने के लिए प्री बोर्ड परीक्षाए शुरू हो गई है। मंगलवार यानी आज से कुछ निजी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई। जबकि कुछ में इसी सप्ताह से शुरू होनी हैं। वहीं सरकारी स्कूलों में 18 फरवरी से होनी हैं।

पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने बताया कि कुछ स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं कुछ में जल्द ही शुरू हो जाएंगी। दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश बर्तवाल ने बताया कि उनके स्कूल में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं प्रिंसिपल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेमबाबू विमल ने बताया कि सरकारी स्कूलों के ज्यादातर शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर थे। वे मंगलवार तक लौट रहे हैं। ऐसे में 18 फरवरी से प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू करवायी जाएगी I

Next Post

प्रदेश में करवट बदल सकता है मौसम, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी की आशंका

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से मौसम शुष्क बना हुआ है। जिस कारण लोगो को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। ऐसे में सोमवार को उत्तराखंड में खुशगवार मौसम के बीच मतदान संपन्न हुआ हैं। जहां ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही तो वहीं कुछ क्षेत्रों […]

You May Like