आर्य समाज मुम्बई द्वारा आयोजित उपनयन एवं वेदारम्भ संस्कार समारोह सम्पन्न

Shivdev Arya

महर्षि देव दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित विश्व की प्रथम आर्य समाज काकड़बाड़ी, मुम्बई द्वारा दिनांक ११ अगस्त, २०२२ को महर्षि पाणिनि कन्या वेद पाठशाला संभा जी नगर औरंगाबाद की ब्रह्मचारिणी बालिकाओं के लिए आयोजित उपनयन एवं वेदारंभ संस्कार समारोह बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि दक्षिण भारत एवं महाराष्ट्र की प्रथम आर्य समाज फाउंडेशन द्वारा संचालित महर्षि पाणिनि कन्या महाविद्यालय वाराणसी का विस्तार केन्द्र है। इस समस्त कार्यक्रम का आयोजन आर्य समाज मुम्बई के प्रबन्धक व ट्रस्टी डॉ. अश्विन भाई पटेल, सर्वश्री देशबन्धु शर्मा प्रधान, विजय कुमार गौतम, मंत्री, आचार्या नन्दिता शास्त्री के पौरोहित्य में किया गया। मंच का संचालन पं. देव दत्त शर्मा वैदिक विद्वान ने किया। आचार्य वागीश जी, पं. श्रवण कुमार शर्मा, पं. नीरज शास्त्री, विद्या भास्कर, पं. धर्मपाल शास्त्री, पं. योगेश जी, पं. रमेश जी, पं. सुरेश शास्त्री, पं. महेन्द्र शास्त्री का आशीर्वचन व सहयोग सराहनीय रहा।

आर्यजगत के विद्वान व वैद्य पं. विज्ञानमुनि की गरिमामयी उपस्थिति व डॉ. लक्ष्मण माले, श्री मुकेश पाठक शास्त्री, सुश्री काजल जी संरक्षिका, श्रीमती अंजू माने का भी सहयोग स्तुत्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उमेश शर्मा काऊ के साथ सौंग नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया

देहरादून 22 अगस्त जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ सौंग नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को रायपुर थानो मार्ग पर आवाजाही खोलने हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मालदेवता राजकीय जूनियर हाईस्कूल में बनाये गए शिविर का […]

You May Like