उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह लोधी ने सपत्नी देहदान के अपने संकल्प को दोहराया
महरौनी(ललितपुर).. महर्षि दयानंद सरस्वती योग संस्थान आर्य समाज महरोनी द्वारा व्याख्यानमाला की श्रंखला “आर्यों का महाकुंभ” में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक विषयों पर विशेष वक्ताओं के व्याख्यान रखे गए हैं!
कल के व्याख्यान का विषय था “अंग एवं देहदान संभावना,प्रयास एवं सार्थकता” जिस विषय पर मध्य प्रदेश राज्य शासन के सोटो विभाग के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर संदीपन आर्य ने प्रकाश डालते हुए कहा कि
पूरे विश्व में अंग प्रत्यारोपण के अभाव में प्रतिदिन 6000 मौतें हो रही हैं और अंग प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा सूची में प्रति मिनट 13 नए रोगी पंजीकृत हो रहे हैं ऐसे में अंगदान संपूर्ण मानव जाति के लिए पुनीत कार्य है ताकि हम रोगियों का भला कर सके!
साथ ही संदीपन आर्य ने अंगदान के नियम और संभावनाओं पर प्रकाश डाला!
आयोजन के मुख्य अतिथि गुलाब सिंह जी लोधी एसडीएम इटावा ने अपना व अपनी पत्नी का पहले से ही देह दान का संकल्प पत्र मेडिकल कालेज झांसी के लिए जमा किया हुआ है और सभी से इस पुनीत कार्य में लगने का आवाहन किया हुआ हैं।
इस आयोजन में भारत भर से शामिल हुए श्रोताओं ने अंगदान के संकल्प पत्र भरने का निश्चय किया!
आयोजन का संचालन संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य एवम आभार मुनि पुरुषोत्तम वानप्रस्थ द्वारा किया गया ।