
असम: बीते दिनों दयानन्द सेवाश्रम द्वारा असम के बोकाजान में स्थित ओम प्रेम सुधा दयानन्द आर्य निकेतन में प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया | इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चो को संबोदित करते हुए जिले के दीप्ति कलेक्टर दिबंकर नाथ ने जीवन में आने वाले चुनौतियों को स्वीकार करने और उन का डट कर मुकाबला करने की शिक्षा दी उन्होंने अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जम कर सराहना की और अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया | इस अवसर पर अजय गोयल द्वारा शिक्षा के भविष्य की संभावनाओं के विषय में अपने विचार रखे | कार्य करम में डालर इंडस्ट्री के चैरमैन दीनदयाल गुप्ता, प्रेमसुध गोयल, सुषमा शर्मा, दयानन्द सेवाश्रम संघ के महामंत्री जोगिन्दर खट्टर और दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य उपस्थित रहे | आप को बता दे की ओम प्रेम सुधा दयानन्द आर्य निकेतन की स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी इस का मुख्या उद्देश्य दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रो में रहने वाले बच्चो को विश्वस्तर्य शिक्षा सुविधा प्रदान करनी दयानन्द सेवाश्तम की इस टीम ने धनश्री, सुरुपथार, शांतिपुर और दीमापुर में स्थित स्कूलों का भी निरिक्षण किया|
