
आर्य समाज के संस्थापक महान समाज सुधारक, क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत, दलितोद्धारक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की विचारधारा को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से स्थापित “आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई, एटा (उ.प्र.)” का उद्घाटन समारोह
बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार दिनांक : 11, 12, 13 मई 2022
समयः- प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य डॉ. वागीश जी के ब्रह्मत्त्व में वैदिक यज्ञ के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें भजन, वैदिक प्रवचन एवं आर्य समाज के सिद्धांतों पर चर्चा विशेष होगी। महर्षि दयानन्द सरस्वती का राष्ट्र एवं समाज को दिए गए योगदान एवं आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा रहेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य, प्रसिद्ध समाजसेवी ठाकुर विक्रम सिंह सहित अनेक वैदिक विद्वान एवं राजनेता भाग लेंगे। कार्यक्रम का कुशल संयोजन आर्य पुरोहित सभा नई दिल्ली के प्रधान आचार्य प्रेमपाल शास्त्री करेंगे ।
कार्यक्रम स्थलः ग्राम हिम्मतपुर काकामई, जनपद एटा, उत्तर प्रदेश
गूगल मैप लोकेशन लिंक:- https://t.co/J5ooyPmK3H