हरिद्वार जनपद के निकाय चुनाव मेंं भी गुर्जर समाज के साथ धोखा

Shivdev Arya

हरिद्वार । आज दिनांक 26-12 – 2024 को गूर्जर समाज के प्रतिष्ठित लोगों की एक बैठक डा. नवनीत परमार के आवास पर निकाय के सम्बन्ध हुई, जिसमें उपस्थित गणमान्यों ने निर्णय लिया कि गुर्जर समाज भारत के विभिन्न स्थानों पर निवास करता है। इस जाति की वीरता और देश के प्रति निष्ठा का गुणगान भारत का इतिहास करता है, परन्तु आज इस जाति के गौरव और संविधान के द्वारा दिये गये इसके अधिकार को कुछ राजनीतिक दल और नेता दबाने का कुत्सित कार्य कर रहें है।
पिछले कई चुनावों में देश का गुर्जर समाज भाजपा को हर स्तर पर अपना वोट देता रहा है। ओबीसी वर्ग के प्रबल नेताओं के दूसरे दलों में होने पर भी गुर्जर समाज भाजपा को समर्थन करता आया है। अभी हरिद्वार नगर निगम में और लक्सर मे ओबीसी वर्ग हेतु निकाय का पद आरक्षित किया गया है। इन पदों पर गुर्जर समाज के साथ भेदभाव कर अनदेखी सभी दलों द्वारा हो रही है।
ओबीसी वर्ग के अन्य समुदायों के लिये भाजपा में राज्यसभा सांसद, राज्यमंत्री आदि सभी पद दिये गये है, परन्तु गुर्जर समाज को हर स्तर पर नीचा दिखाने का कार्य हर जगह किया जा रहा है। आखिर गुर्जर समाज की गलती क्या है? अब सहन नही किया जाएगा। यदि निकाय चुनाव मेंं गुर्जर समाज के साथ सौतेला व्यवहार हुआ तो समाज चुनाव बहिष्कार और आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। अभी भी समय है, यदि यह व्यवहार ठीक नहीं हुआ तो इसका खामियाजा भाजपा को चुनाव‌ में भुगतना पडेगा। हरिद्वार क्षेत्र में काफी संख्या में गुर्जर जाति कृषि आदि कार्य कर जीवन यापन कर रही है। यह जाति ओबीसी के लाभों की वास्तविक हकदार है। सभी राजनीतिक दलों विशेषकर भाजपा से समाज को आशा थी पर यहां पर भी हमेशा हमें केवल वोट के लिये प्रयोग किया गया है। लाभ के पदों से हमें सदा दूर किया गया है। अब ये चलने वाला नहीं है। हम भी अपने अधिकारों के लिये आखिर तक लडाई लडेंगे। इस अवसर पर डा. नवनीत परमार, डा. रामकुमार, डा. राजेश कुमार, महेन्द्र धामा, रणधीर सिंह, कुशल पाल आदि उपस्थित रहें ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like