
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में दिनाङ्क 01/07/2024 से चल रहे नव प्रविष्ट छात्रों के दीक्षारम्भ कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर व्याकरण विभाग के प्राध्यापक डाॅ.दीपक कुमार कोठारी द्वारा छात्रों को संस्कृत संभाषण के साथ- साथ संस्कृत साहित्य का सामान्य ज्ञान भी प्रदान किया गया।
इसी प्रकार छात्रों को प्रतिदिन संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया जायेगा, जिसका उद्देश्य छात्रों में संस्कृत संभाषण की क्षमता विकसित करना है। साथ ही प्रतिदिन विविध विषयों का सामान्य ज्ञान भी छात्रों को प्रदान किया जायेगा, जिससे वह प्रतियोगिपरीक्षाओं हेतु तैयार हो सकें।