केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनाङ्क 02/07/2024 को श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में, नये सत्र में प्रविष्ट छात्रों के दीक्षारम्भ कार्यक्रम का उद्घाटन, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीनिवास वरखेडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।ज्ञात हो कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनाङ्क-01/07/2024 से दिनाङ्क-15/07/2024 तक विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में नव प्रविष्ट छात्रों के दीक्षारम्भ कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश प्राप्त हुआ है।जिसका उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ छात्रों को स्थानीय संस्कृति कला पर्यावरण इत्यादि से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति श्रीनिवास वरखेडी ने कहा कि नये सत्र में प्रविष्ट समस्त छात्रों को हमारी शिक्षा-दीक्षा सम्बन्धी प्राचीन पद्धति का ज्ञान होना अत्यावश्यक है।इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य भी यही है कि छात्र शिक्षा के सभी मूलभूत विषयों का ज्ञान प्राप्त कर सकें।
पन्द्रह दिनों तक चलने वाले इस दीक्षारम्भ कार्यक्रम का में छात्रों को प्रत्येक दिन विविध विषयों का ज्ञान प्रदान किया जायेगा। जिसमें न केवल संस्कृत साहित्य से संबंधित विषय ही होंगे अपितु आधुनिक विषय जैसे हिन्दी अंग्रेजी कम्प्यूटर आदि विषयों का भी समावेश होगा। आज उद्घाटन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ.व्रजेन्द्र कुमार सिंहदेव ने सभी अध्यापकों एवं छात्रों को नव सत्र हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित समस्त छात्र भी उपस्थित रहे।