मदन राम आर्य बने उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन के निदेशक परिचालन

Shivdev Arya

देहरादून: मदन राम आर्य , वर्तमान में मुख्य अभियंता, स्तर-२, गढ़वाल क्षेत्र के पद पर कार्यरत को प्रदेश के राज्यपाल द्वारा उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक परिचालन पद पर नियुक्त किया गया, यह तैनाती वर्तमान पद के साथ साथ नवीन नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले घटित हो तक अतरिक्त कार्यभार के रूप में होगीI

मदन राम आर्य मूल रूप से बागेश्वर जिले के मुसोली गावं, कांडा के रहने वाले है, जिनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला घिगारितोला, इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कालेज , कांडा, एवं बी टेक पन्त नगर विश्वविध्यालय से हुईI

जोशीमठ प्रोजेक्ट में प्रथम जोइनिंग से राजकीय सेवा की शुरुवात करने के बाद कई महत्वपूर्ण पॉवर प्रोजेक्ट्स, आनपारा उत्तर प्रदेश, काशीपुर , हल्द्वानी, रुद्रपुर, एवं श्रीनगर में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैI

Next Post

जगद्गुरु शंकराचार्य ने दिया मूल निवास-भू कानून को अपना समर्थन

-समन्वय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने लिया शंकराचार्य जी से आशीर्वाद -शीतकालीन यात्रा की पहल को बताया ऐतिहासिक कदम देहरादून: मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन का जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने समर्थन दिया है। उन्होंने संघर्ष समिति की टीम को आंदोलन […]

You May Like