बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तराखंड में  मौसम ने करवट बदलने से पहाड़ से मैदान तक ठंड बढ़ गई है। मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम में ताजा बर्फबारी हुई। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। वहीं, निचले इलाकों में बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई।

पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना बताई गयी थी। मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर के कुछ क्षेत्रों कोहरा सुबह छाया प्रदेश की राजधानी देहरादून में धूप और बादलों के बीच आंख मिचोली देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहा। दून में कहीं आसमान साफ और कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहे।

Next Post

राहत और बचाव दल श्रमिकों से महज तीन मीटर दूर,जल्द मिल सकती है खुशखबरी

उत्तरकाशी: राहत और बचाव दल अब श्रमिकों से केवल तीन मीटर की दूरी पर है। कर्नल राहत एवं बचाव अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग 53.9 मीटर तक हो गई है। 57 मीटर पर ब्रेकथ्रू  होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को […]

You May Like