केन्द्रीय राज्य मंत्री पहुंचे उत्तरकाशी, रेस्क्यू ऑपरेशन का किया निरीक्षण

Shivdev Arya

देहरादून: गुरूवार को भी सिलक्यारा में  मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान  जारी है। सुरंगमें ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में साइट पर पहुंच निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने हादसे की समीक्षा भी की।

इसके अलावा सुरंग पर चल रहे बचाव अभियान पर सीएम धामी ने कहा कि मशीन इंस्टॉल हो गई है और वहां काम शुरू हो गया है। सभी एक-दूसरे के समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। स्थिति थोड़ी कठिन है। सभी लोगों से लगातार संपर्क हो रहा है और उनके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं।

Next Post

सीएम धामी के हाथों हुआ सचिवालय परिसर में मिलेट बेकरी आउटलेट का शुभारंभ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में मिलेट बेकरी आउटलेट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य के मोटे अनाजों पर आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने और महिला […]

You May Like