सड़क हादसे में शिक्षका की मौत

Shivdev Arya

उत्तरकाशी:  बीती देर शाम एक कार के खाई में गिर जाने से एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक शिक्षक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच मृतक व घायल को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जखोल सांकरी मोटर मार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों शिक्षक स्कूल से अपने घर वापस आ थे।

बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम करीब छह बजे जखोल सांकरी मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिर गई, जिसमें सवार राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी के शिक्षक दफ्तर सिंह (28) पुत्र हाकम सिंह निवासी जखोल की मौके पर ही मौत हो गई, जखोल गांव के ही शिक्षक राजेंद्र (30) पुत्र युद्धवीर सिंह इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनो शिक्षक अपने गांव से प्रतिदिन 18 किमी सफर तय कर स्कूल जाते थे।

Next Post

सीएम धामी ने किया राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

देहरादून:  राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देहरादून में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में […]

You May Like