मौसम विभाग का यलो अलर्ट, अगले दो दिनों में बारिश व ओलावृष्टि की दी चेतावनी

Shivdev Arya

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने का अनुमान लगाया हैै।। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिनों तक राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलने, बारिश तेज ओलावृष्टि और कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 2 जून तक राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश ओलावृष्टि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई है, जिसको लेकर अलर्ट जारी करने के साथ ऐतिहात बरतने की सलाह दी है।

Next Post

रोड सुधारीकरण कार्य में हो रही देरी पर मुख्य सचिव ने की नाराजगी व्यक्त

-नाईट शिफ्ट में भी कार्य किए जाने के दिए निर्देश देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मसूरी मॉल रोड पुनर्निर्माण कार्य एवं स्मार्ट सिटी देहरादून के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने मसूरी मॉल रोड सुधारीकरण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त […]

You May Like