आतंक का पर्याय बना गुलदार हुआ पिंजरे में कैद

Shivdev Arya

देहरादून: शंकरपुर में आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। सहसपुर के शंकरपुर स्थित राम खाली के पास वन विभाग ने लगाया थाए जिसमें आज बृहस्पतिवार सुबह गुलदार कैद हो गया। गुलदार को पिंजरे में कैद देख लोगों ने राहत की सांस ली।

देहरादून में सहसपुर के शंकरपुर में गुलदार की टारगेट किलिंग ने शिकारियों को चैंका दिया है। शिकारियों का कहना है कि महमूदनगर बस्ती में चार साल के मासूम को मारने से पहले गुलदार ने तीन महीने पहले भी उस पर हमले की कोशिश की थी। इसके बाद घर में खेल रहे पांच बच्चों के बीच से गुलदार ने उसी को अपना शिकार बनाया।

उनका दावा है कि एक शिकार पर दो बार हमला करने की एकमात्र घटना जिम कार्बेट की किताब में दर्ज है। इसके अलावा ऐसा कोई दूसरा मामला नहीं आया है। शिकारियों का कहना है कि पिछले नौ महीने से यह क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ है। आम लोगों की सुरक्षा के लिए गुलदार को मारना जरूरी है।

Next Post

किशोर ने नदी में कूदकर दी जान, परिवार से कहासुनी से हुआ था नाराज

नैनीताल: परिवार में हुई मामूली कहासुनी को लेकर एक किशोर ने कोसी नदी के नए पुल से छलांग लगा दी। रात में ही लोगों ने किशोर को नदी से निकाला और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। खबर सुनते ही परिजनों में […]

You May Like