सीएम धामी के खिलाफ काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले को काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आंवला गेट के पास सीवरेज ट्रीटमेंट/लीगेसी वेस्ट प्लांट का उद्घाटन करने पहुचे थे| इस दौरान गौला संघर्ष समिति और यूथ कांग्रेस के कई प्रदर्शनकारियों ने कला झंडा दिखाकर उनका विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया| जिसके चलते उनकी पुलिस से झड़प हो गयी| पुलिस ने समिति नेता पम्मी सैफी समेत 50-60 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें, प्रदर्शनकारी अंकिता हत्याकांड और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदशन कर रहे हैं।

Next Post

तुर्किये के हालात पर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भुज भूकंप को किया याद

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक के दौरान तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 2001 में गुजरात के भुज में आए भूकंप की त्रासदी को भी याद किया। उन्होंने अपने […]

You May Like