बलिदान और हादसे को लेकर पक्ष-विपक्ष पर छिड़ा विवाद

Shivdev Arya

देहरादून: राजनीती में अक्सर वार-पलटवार का दौर चलता रहता है I ऐसे में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा है I जिसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा सामने आये है और उनपर पलटवार किया है I

दरअसल, सोमवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत श्रीनगर (कश्मीर) में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में भाजपा नेताओं पर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कभी देश के लिए प्राणों का बलिदान नहीं दिया और वे राष्ट्रवाद की बात करते हैं, जबकि गांधी परिवार ने कई बलिदान दिए हैं। उनकी टिप्पणी पर काबीना मंत्री गणेश जोशी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी दिखावा करार दिया।

अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के बाद काबीना मंत्री गणेश जोशी मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बलिदान गांधी परिवार की बपौती नहीं है। उनके साथ हादसे हुए, जिसे उन्होंने बलिदान का रूप दिया। हादसे और बलिदान में अंतर होता है।

उन्होंने उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने जनता को हमेशा गुमराह किया। राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसमें जितनी बुद्धि हो, वह उतनी ही बात करता है।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदान पर टिप्पणी पर तीखी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इससे मर्यादित पद पर बैठे नेता का चाल और चरित्र पता चलता है।

उन्होंने कहा कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों के बलिदान पर अमर्यादित टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है। मर्यादित पद पर बैठे नेता की भाषा शैली उनके मानसिक संतुलन और संस्कारों को परिलक्षित करती है।

ऐसे बयान देने से पहले भाजपा नेताओं को आत्म अवलोकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के लोग स्वतंत्रता संग्राम को कमजोर करने में लगे हुए थे।

Next Post

पीसीएस परीक्षा शुल्क जमा नही करने पर 603 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त

देहरादून : 23 से 26 फरवरी के बीच पीसीएस की परीक्षा होने जा रही है |उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए पिछले साल चुने गए उम्मीदवारों से मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा कराने को कहा था | इस प्रक्रिया के चलते 603 अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग […]

You May Like