27 अप्रैल को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

Shivdev Arya

-राजमहल नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की घोषणा

नरेंद्र नगर/ ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को शुभ मुहूर्त के अनुसार बदरीनाथ धाम के कपाट प्रात: 7 बजकर 10 मिनट श्रधालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।

समिति के मिडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा वर्ष 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर कुलेंगे।जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ। राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई।

इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।

Next Post

मुख्यमंत्री ने सीएम आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, संविधान की उद्देशिका की दिलाई शपथ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। वहीं मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्यमंत्री […]

You May Like