पटवारी-लेखपाल भर्ती पेपर लीक के बाद स्थगित हुई फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा और पीसीएस मुख्य परीक्षा

Shivdev Arya

देहरादून: पटवारी-लेखपाल भर्ती पेपर लीक के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस महीने होने वाली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा और पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। विभाग ने इनकी नई तिथियां जारी कर दी हैं।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी व फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 09 अप्रैल में कराई जाएगी। वहीं पटवारी-लेखपाल पुर्नपरीक्षा और सहायक लेखाकार परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित की जाएगी।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें। आयोग उनके हित में ही काम कर रहा है। परीक्षाओं की निष्पक्षता और उत्कृष्टता के लिए आयोग सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहा है। पूरी परीक्षाओं के समग्र संचालन को लेकर भी सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

Next Post

जिलाधिकारी ने थाना उखीमठ का किया निरिक्षण, व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने थाना उखीमठ का औचक निरीक्षण किया I उन्होंने इस दौरान थानाध्यक्ष को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए I जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार देर रात्रि को थाना ऊखीमठ का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा कानून व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा […]

You May Like