मौसम विभाग ने जताई छह जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना

Shivdev Arya

देहरादून: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले एक दो दिन में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। प्रदेश के छह जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के मैदानी इलाकों में अगले एक दो दिन के भीतर न्यूनतम तापमान के चार डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। ऐेसे में लोगों को जबरदस्त ठंडक का सामना करना होगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के अगले 24 घंटे में पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है। राजधानी दून में आज हल्की धूप खिली तो प्रदेाश के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया हुआ है। वहीं दून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहने की संभावना है।

Next Post

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की फॉरेंसिक जांच, घटनास्थल पर पहुंची टीम

देहरादून: शुक्रवार को ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी कार डिवाइडर की रेलिंग और एक खंभे को टक्कर मारकर संतुलन खो बैठी। फिर हवा में लगभग उड़ती हुई हाईवे के दूसरी तरफ कई पलटियां खाकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। […]

You May Like