लोनिवी संयुक्त कर्मचारी महासंघ की हुई बैठक, डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी को लेकर हुई चर्चा

Shivdev Arya

देहरादून: डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी को लेकर लोनिवी संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने बैठक की| बैठक में डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी को मंत्री की बिना अनुमति के कोई इसे कैसे इस्तेमाल कर सकता है इस संबंध में चर्चा की गयी। म्हासंघ के अध्यक्ष व महामंत्री ने इस मुद्दे को मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के समक्ष उठाये जाने की बात कही|

मंगलवार को लोनिवी संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने बैठक के दौरान डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं| कर्मचारी संगठनों का कहना है कि डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी बेहद संवेदनशील उपकरण होता है, फिर मंत्री की बिना अनुमति इसे कोई कैसे इस्तेमाल कर सकता है। 

वहीं इस मामले में लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव रहे आईपी सिंह पर मुकदमा दर्ज करने के मामले ने तूल पकड़ ली है। सचिवालय संघ सहित तमाम कर्मचारी संगठन इस मामले में एक-दो दिन में बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

Next Post

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट

-उत्तराखंड की नीतियों के बारे में दी जानकारी देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने सशक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में राज्य सरकार के रोडमैप को साझा करते हुए प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लोहाघाट स्थित मायावती […]

You May Like