314 कैडेट्स ने आईएमए से पासआउट होकर देश की रक्षा का लिया संकल्प

Shivdev Arya

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से 314 कैडेट्स ने पासआउट होकर देश की रक्षा का संकल्प लिया I

शनिवार सुबह मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे I सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर पासिंग आउट परेड की सलामी ली। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हर एक नागरिक के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे।

परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए हैं।

Next Post

पेट्रोल फेंककर स्टंट करना छात्र को पड़ा भारी, लगी आग

देहरादून: नजीबाबाद में स्कूल से बंक मारकर स्टंट करना कुछ विद्यार्थियों को महंगा पड़ गया। एक-दूसरे पर पेट्रोल फेंककर स्टंट करने के दौरान एक छात्र आग में झुलस गया। सोशल मीडिया पर इनका यह विडियो पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा हैं […]

You May Like