एक जनवरी से प्रदेश में बंद हो जाएगा कोविड टीकाकरण अभियान

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले वर्ष 2023 से कोरोना का टीकाकरण बंद होने जा रहा है। इस बाबत केंद्र सरकार की और से राज्य को मिल रही कोविशील्ड व कोवॉक्सिन भी बंद कर दी गई हैं। अब राज्य में टीकाकरण अभियान को लेकर 31 दिसंबर तक ही वैक्सीन उपलब्ध है। 

पूर्व में सरकार की ओर से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क वैक्सीन की डोज लगाईजा रही थी। प्रदेश में अब तक 102 प्रतिशत लोगों को पहली और 95 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं, जबकि 25 प्रतिशत ने संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती डोज लगवाई है। 

इसके पीछे यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा सामान्य हो गया है। अब सार्वजनिक स्थानों पर कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं हो रहा है। साथ ही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं।

Next Post

अंकिता भंडारी ह्त्या कांड के आरोपितों का होगा नार्को टेस्ट

देहरादून: अंकिता भंडारी ह्त्या कांड के तीनों आरोपितों का नार्को टेस्ट किया जायेगा। इस निर्णय के बाद अब एसआइटी ने तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है। वहीँ आने वाले कुछ दिनों के भीतर आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो सकती है। एडीजी अपराध […]

You May Like