भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में शामिल हुए 69 कैडेट

Shivdev Arya

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में एसीसी के 120 वें दीक्षा समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम में आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के ग्रेजुएट हुए कैडेट को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की गई।

बता दें, यह कैडेट ग्रेजुएट होकर भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।

अकादमी के कमांडेंट ले. जनरल विजय मिश्रा ने 69 कैडेट को दीक्षित किया। आईएमए में अब एक साल का प्रशिक्षण लेकर यह कैडेट बतौर अधिकारी सेना में शामिल होंगे। उपाधि पाने वालों में 31 कैडेट विज्ञान और 38 कैडेट कला वर्ग के हैैं। कमांडेंट ने अफसर बनने की राह पर अग्रसर इन कैडेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

10 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में होने वाली पासिंग आउट परेड में निरीक्षण अधिकारी सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे होंगे। इस दौरान देश-विदेश के 344 जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। जिनमें 10 मित्र देशों के 30 कैडेट शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को आईएमए में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।

Next Post

एनआईओएस से डीएलएड किये अभ्यर्थियों का शिक्षक भर्ती में अटका मामला, सीएम ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कर चुके अभ्यर्थियों को 2648 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती में शामिल करने का हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था I जिसके खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी I अब मुख्यमंत्री पुष्कर […]

You May Like