लंढौरा में धारा 144, शोभायात्रा के दौरान बवाल होने की आशंका

Shivdev Arya

देहरादून: वाल्मीकि समाज द्वारा शोभायात्रा के दौरान विवाद की आशंका को देखते हुए लंढौरा में धारा 144 लगा दी गई हैI जिसके बाद पूरे इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पिछले दिनों वाल्मिकी समाज द्वारा बिना अनुमति के शोभायात्रा निकालने के दौरान हुए विवाद के चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बिना अनुमति के वाल्मीकि शोभायात्रा निकालने को लेकर आयोजकों व पुलिस के बीच नोकझोंक होने के साथ धक्का-मुक्की हो गई थी। विवाद की आशंका के चलते पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

यह भी बताया जा रहा है कि उस दौरान मामले को हसंत करने को लेकर प्रशासन ने मौखिक रूप से दो दिन बाद शोभा यात्रा निकालने का आश्वासन दिया था। इस पर पुलिस और खुफिया विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन रिपोर्ट में शोभायात्रा निकालने पर विवाद की आशंका जताई गई थी। इसके चलते शनिवार की शाम को क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई थी। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।

Next Post

दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: फिल्म मुन्ना भाई की तर्ज पर परीक्षा देने आए युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ युवक किसी दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा थाI पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी 50 हजार की एवज में यह कार्य कर रहा था। पुलिस ने सम्बंधित […]

You May Like