आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी किए बरामद

Shivdev Arya

देहरादून: जम्मू में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। दरासल, रामबन के गूल वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध बैग में से तीन आईईडी बरामद हुए हैं। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। साथ ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान चलाया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद गूल उपमंडल के संगलदान के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल ने बुधवार देर रात एक बैग बरामद किया, जिसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिले हैं। किसी भी तरह की जान-माल की क्षति से बचने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। 

अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि संदिग्ध आतंकवादी जिले में हमले की फिराक में थे। मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Next Post

सीएम धामी ने एफ.डी.ए. भवन व राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का किया लोकार्पण

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नवनिर्मित एफ.डी.ए. भवन व राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हमारे प्रदेश […]

You May Like