अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव निलंबित

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव एवं वर्तमान में संयुक्त सचिव लेखा मनोहर सिंह कन्याल को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश गिरफ्तारी की तिथि से ही मान्य होगा। वीपीडीओ भर्ती में धांधली के मामले में हुयी थी गिरफ्तारीI

कन्याल, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 2016 में हुई वीपीडीओ भर्ती के दौरान सचिव थे। भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने उन्हें दोषी पाते हुए बीते आठ अक्टूबर को गिरफ्तार किया थाI वीपीडीओ भर्ती के दौरान ओएमआर शीट से छेड़छाड़ के पुख्ता प्रमाण भी मिलने के बाद 2018 में विजिलेंस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया थाI जिसे अब सटीएफ के हवाले कर दिया गया ।

सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कन्याल को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। कन्याल वर्तमान में सचिवालय में संयुक्त सचिव लेखा के पद पर सेवाएं दे रहे थे। आदेश में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि कन्याल का निलंबन, गिरफ्तारी की तिथि से ही मान्य होगा।

Next Post

रोलर कोस्टर रैपिड में राफ्ट पलटने से हुआ हादसा, पर्यटक ने गवाई जान

देहरादून: शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच मंगलवार को राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में राफ्ट पलटने से हादसा हो गया। इस दौरान कोलकाता बंगाल से यहां घूमने आए पर्यटक की डूब कर मौत हो गई। कोलकाता बंगाल से 16 पर्यटक ऋषिकेश घूमने आए थे। सभी लोग राफ्टिंग के लिए […]

You May Like