मौसम विभाग की चेतावनी,अगले 24 घंटों में बताई भारी बारिश की सम्भावना

Shivdev Arya

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के भीतर राज्य के कुछ जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जनपद देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में भारी बारिश पड़ने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने नदी नालों के किनारे बसे लोगों के अलावा भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी सावधान रहने की चेतावनी दी हैI

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना हैI इन सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

Next Post

दूसरों की मदद करने से मिलता है आत्मीय सुख: सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये गये। मुख्यमंत्री धामी ने परमार्थ […]

You May Like