दुखद: बारातियों से भारी बस खाई में गिरी, 25 की मौत. 21 घायल

Shivdev Arya

देहरादून: पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके बारातियों से भारी एक बस खाई में गिर जाने से बस में सवार 25 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। पुलिस समेत एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 21 लोगों को बचा लिया है। दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा मंगलवार शाम सात बजे का है। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। पुलिस और एसडीएफ की टीम सयुंक्त अभियान चलाकर रातभर बचाव कार्य में जुटी रही।

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए बताया कि एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं। 

Next Post

पौड़ी बस हादसा: राजकीय कार्य छोड़ घटना स्थल पहुंचे सीएम

-राहत बचाव कार्यों का लेंगे जायजा, पूर्व सीएम निशंक भी साथ में मौजूद देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक हैलीपेड तल्ली पखोली से पौड़ी के बीरोंखाल में हुई बस दुर्घटना वाले स्थल पर पहुंच गये हैं। इस दौरान सीएम व पूर्व सीएम ने घटना स्थल […]

You May Like