विधानसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को दि श्रद्धांजलि

Shivdev Arya

देहरादून: महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विधानसभा भवन देहरादून में कार्यक्रम अयोजित किया गया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी कार्मिकों ने रामधुन भी गाई। 

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि आज पूरा देश दो महान विभूतियों की जयंती मना रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसक आंदोलन किया। उन्होंने अंहिसा के सिद्धान्त पर जनता को नागरिक अधिकारों व स्वतंत्रता के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और भारतीय सेना और किसानों की मजबूती के लिए कार्य किया। देश के स्वतंत्रता संग्राम और नवभारत के निर्माण में शास्त्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को दि श्रद्धांजलि

देहरादून: महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विधानसभा भवन देहरादून में कार्यक्रम अयोजित किया गया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी कार्मिकों ने रामधुन भी गाई।  […]

You May Like