संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Shivdev Arya

देहरादून। मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच बालावाला.में संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के 155 भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु सरकारी दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई। इस शिविर का उद्घाटन मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।

उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी। इस अवसर पर उन्होंने कहा रक्त दान जीवन दान महादान, रक्त की  कोई जाति नहीं होती है और जब इंसान को रक्त की आवस्यकता पड़ती है तब इंसान से ही रक्त लेकर पूर्ति की जाती है।
इसके अतिरिक्त जोनल इंचार्ज/मुखी/संयोजक क्षेत्रीय संचालक, स्थानीय मुखी पुष्पा बिष्ट द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,16,217 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्रामीण महिलाओं के लिए मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया

देहरादून। अपराजिता सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से कौलागढ़ के दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित हॉल में फाउंडेशन डे के दूसरे दिन मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर अजय कुमार सहित उनकी टीम ने करीब 58 ग्रामीण महिलाओं का हेल्थ चेक अप किया। साथ ही […]

You May Like