देहरादून फुटबाल एकेडमी के 55 बालक, बालिकाओं ने कोचिंग सेंटर मार्शल स्कूल ई सी रोड, देहरादून पर भारत देश का आजादी के 75वॉ वर्ष स्वतंत्रता दिवस 2022 हर्षोल्लास से मनाया खिलाडी, कोच, रेफरी, अभिभावक ने फुटबाल ग्राउंड मे दौड़ लगाकर, वन्दे मातरम, भारत माता की जय, हिंदुस्तान हमारा हैँ, सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हैँ की मदहोश करने वाले नारे लगाए, सबको मिठाई खिलाई।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आजादी के अमृत महोत्स्व को मनाया एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच नेशनल फुटबाल गोल्ड मेडलिस्ट विरेन्द्र सिंह रावत ने सभी को आजादी के 75वें साल की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी और कहा हम सबके दिलों मे अपने राष्ट्र के प्रति दिल से लगन, भक्ति, ईमानदारी, इंसानियत, जोश और जूनून होना चाहिए ।
दुश्मन हमारे देश की तरफ आँख उठाकर देखता हैँ तो उसको मुँह तोड़ जबाब देना चाहिए हर हिंदुस्तानीयों का कर्तव्य हैँ।आज एकेडमी ने हजारों युवा देश को दिए हैँ जिसमे गढ़वाल राइफल्स, कुमाऊं रेजिमेंट, गोरखा राइफल्स, एयर फ़ोर्स, बी ई जी रुड़की आदि फ़ोर्स मे दिए हैँ गर्व होता हैँ ज़ब हमारे हाथों से ट्रेनिंग लेकर खिलाडी देश सेवा कर रहे। साथ मे पद्मश्री अवार्ड से समानित पर्यावरण गाँधी स्वर्गीय सुन्दर लाल बहुगुणा के पुत्र प्रदीप सिंह बहुगुणा ने भी पुरे जोश और खरोष से प्रतिभाग किया।