ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में आज कांग्रेसियों ने राजभवन कूच किया

Shivdev Arya

देहरादून। राहुल गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में आज कांग्रेसियों ने राजभवन कूच किया। जिन्हे हाथीबड़कला के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर नोकझोंक हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जांच के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने और एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली को सील किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने आज राजभवन कूच किया।

जिन्हे पुलिस द्वारा हाथीबड़कला के समीप बैरिकेंटिंग लगाकर रोक दिया गया। राजभवन कूच करने से रोके जाने पर कांग्रेस नेताओं की पुलिस से भी झड़पें हुई। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार हिटलरशाही पर उतर आई है। लोकतंत्र को खत्म किए जाने की साजिश रची जा रही है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के बयानों के बहाने परेशान कर रही है, जो निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

25 लोगों को जुआ खेलते हुए दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

देहरादून। एसटीएफ उत्तराखण्ड व दून पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज तड़के सहसपुर क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए 25 लोगों को कैसिनो कॉइन तथा ताश से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। जुए का यह बड़ा कारोबार दो लोग चला रहे थे जिनमें से एक छापेमारी के […]

You May Like