स्पोर्ट्स फॉर आल उत्तराखंड के दूसरे दिन लक्ष्मी रावत ने चमक बिखेरी

Shivdev Arya

देहरादून , 06 मई: गवर्नमेंट इंटर-कॉलेज, थालीसैन की लक्ष्मी रावत ने स्पोर्ट्स फॉर आल चैंपियनशिप उत्तराखंड, के दूसरे दिन एथलेटिक्स में आज लड़कियों के अंडर 16 में 800 मीटर दौड़ जीतकर डबल पूरा कर लिया। लक्ष्मी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित चैंपियनशिप में 3:00.98 का समय निकाला।पहले दिन लड़कियों की अंडर 16 की 400 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर रहने के बाद रावत ने 800 मी स्पर्धा में भी अपना जलवा दिखाया।

जी जी हाई स्कूल शमशेरगढ की सैमन अंसल ने 3:04.71 का समय लेकर रजत जीता जबकि सत्येश्वरी देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की  समीक्षा रतूड़ी ने 3:17.21 का समय लेकर कांस्य जीता।इस बीच मेजबान महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लड़कों ने अंडर 18 में 3000 मीटर की दौड़ में अपना दबदबा बनाया। मयंक राठौड़ ने 9:57.22 का समय लेकर स्वर्ण जीता।  उनके स्कूल साथी शलभ कुमार (11:00.18 ) और अंकुर  कुमार  (11:52.20) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

बढ़ती तेज गर्मी के बावजूद महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का एथलेटिक्स ट्रैक उत्साह और जोश से सराबोर था क्योंकि युवा धावकों का उत्साह बढ़ाने  के  लिए माता-पिता, टीचर्स और कोच अच्छी संख्या में मौजूद थे ।हिम ज्योति स्कूल देहरादून की अंजलि नेगी के नेतृत्व में स्कूल की लड़कियों ने डिस्कस थ्रो में तीनों पदकों पर क्लीन स्वीप किया। अंजलि ने 17.80. मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण, मानसी रावत (14.43 मी) ने रजत और  लक्ष्मी कॉक्लियाल (13.70मी) ने कांस्य जीता।


वंतागे हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की ख़ुशी गुप्ता ने लड़कियों के अंडर 16 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में 16.50 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता उनकी स्कूल साथी अरात्रिका घोष (15.28) ने रजत और राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज,अजबपुर कलां की अनु (12.95) ने कांस्य जीता।लड़कों के अंडर 16 ऊंची कूद स्पर्धा में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के उत्सव त्यागी ने 1.50 मी की ऊंचाई पारकर स्वर्ण जीता।

पतंजलि  गुरुकुलम ,हरिद्वार के आकाश यादव ने 1.45 मी के साथ रजत और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रियांशु  नेगी ने 1.40 मी के साथ कांस्य जीता ।  शुक्रवार को चैंपियनशिप के एथलेटिक्स मुकाबलों का अंतिम दिन होगा। सप्ताहांत में शहर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में निशानेबाजी, टॉंसब्रिज स्कूल में स्केटिंग और पवेलियन ग्राउंड में फुटबॉल देखेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्लू डार्ट ने क्यू4 और वर्षांत के सकारात्मक नतीजे दिखाकर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया

देहरादून, 07 मई, 2022: दक्षिण एशिया की प्रमुख एक्सप्रेस एयर और एकीकृत परिवहन एवं वितरण कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने मुंबई में आयोजित बोर्ड बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही और वर्षांत के लिए अपने ऑडिट किए हुए वित्तीय परिणाम घोषित किए। कंपनी ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए ₹ 1,354 मिलियन कर-पश्चात लाभ (पिछले वर्ष यह ₹ 891 मिलियन […]

You May Like