कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारम्भ किया

Shivdev Arya

देहरादून 30 अप्रैल, देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में शुभ मंगल चारधाम सेवा समिति द्वारा आयोजित संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इससे पूर्व मंत्री ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन कर उन्हें स्मरण किया।

इस अवसर पर मंत्री ने पूज्य संतों का आर्शीवाद भी लिया। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह सुन्दरकाण्ड पाठ देवभूमि उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के निर्विघ्न संचालन एवं दूसरे प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुख-शांतिपूर्ण एवं निरापद यात्रा के लिए तथा प्रदेशवासियों व देशवासियों की सुख, समृद्धि एवं कल्याण लेकर आऐगा।

उन्होंने आयोजकों को भी इस हेतु बधाई दी। इस अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर से महंत कृष्णागिरी महाराज, दिगम्बर भरतगिरी, श्याम सुन्दर गोयल, आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई, आचार्य विपिन जोशी, मनोहर लाल जुयाल, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डा0 सतीश अग्रवाल, बद्रीकेदार समिति के सीईओ बीडी सिंह, आचार्य मनोज ढौढ़ियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेंगलुरु एफसी ने बच्चों को दिया फ्री ट्रायल

देहरादून: बेंगलुरु एफसी (फुटबॉल क्लब) ने देहरादून में अपने पहले फुटबॉल ग्रासरूट समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर बेंगलुरु एफसी और जेपी हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स एकेडमी ने बच्चों को फ्री ट्रायल दिया।जीएमएस रोड स्थित ग्राउंड में इस फुटबॉल विकास कार्यक्रम के तहत शनिवार को 6 से 16 साल के बच्चों […]

You May Like