श्रीभगवानदास संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार के छात्रोंं ने वाराणसी में बढाया उत्तराखण्ड का गौरव

Shivdev Arya


हरिद्वार । श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय संस्कृत के पठन-पाठन हेतु हरिद्वार का प्रतिष्ठित संस्थान है। यहॉ के छात्र संस्कृत भाषा के अध्ययन के साथ साथ अनेक बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं क्रीडा की गतिविधियों में प्रतिभाग करते रहते हैं। विगत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी वाराणसी में महाविद्यालय के छात्रो ने उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया है।
विदित हो कि संस्कृत भारती उत्तर प्रदेश न्यास, वाराणसी की ओर से दिनांक 24-04-2022 को अखिल भारतीय शलाका प्रतियोगिता का आयोजन विविध विषयों में किया गया था। जिसमें महाविद्यालय के छात्रो ने प्रतिभाग करते हुए हंसराज जोशी ने संस्कृत व्याकरण शलाका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक, पन्द्रह हजार रुपये की पुरस्कार राशि एवं सम्मान पत्र तथा व्रजेश जोशी ने संस्कृत साहित्य शलाका प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक, ग्यारह हजार रुपये एवं सम्मान पत्र प्राप्त कर उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया है। शलाका प्रतियोगिता की विशेषता यह होती है कि सम्पूर्ण ग्रन्थ में निर्णायक किसी भी स्थल पर शलाका लगाता है, तत्पश्चात् जो पृष्ठ खुल कर सामने आ जाता है, उसी पृष्ठ से निर्णायक प्रतिभागी से प्रश्न पूछता है। जिनका समाधान प्रतिभागियों को करना होता है। प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित संस्कृत के विद्वान् निर्णायक की भूमिका में थे। पुरस्कार संस्कृत भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष प्रो. गोपबन्धु मिश्र ने प्रदान किया।


आज महाविद्यालय की ओर से विजयी छात्रों का अभिनन्दन किया गया। डॉ. निरंजन मिश्र ने सभी छात्रो से कहा कि वे विजयी छात्रो से प्रेरणा प्राप्त कर आगे बढे। प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्रजेन्द्र कुमार सिंहदेव ने कहा कि छात्रो का काशी में विजयी होना महाविद्यालय के लिए बडी उपलब्धि है। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए व्याकरण विभाग के अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र कुमार ने कहा कि प्राचीन समय से ही काशी संस्कृत के विद्वानों की नगरी रही है। विद्वानों की नगरी से प्रतियोगिता में छात्रो का विजयी होना महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण है। इस अवसर पर डॉ. आशिमा श्रवण, डॉ. मंजु पटेल, डॉ. दीपक कोठारी, डॉ. आलोक सेमवाल, श्री गौरव असवाल, श्रीमती एकता, श्री अंकित कुमार, श्री जगदीश चन्द्र आदि के साथ-साथ सभी छात्र उपस्थित रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद सोसायटी, की 28वीं वार्षिक बैठक आयोजित की गई।

देहरादून। भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF & CC), भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त परिषद है। माननीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री आईसीएफआरई सोसायटी के अध्यक्ष हैं और महानिदेशक इसके मुख्य कार्यकारी हैं। माननीय केंद्रीय मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, […]

You May Like