श्री धर्मेंद्र प्रधान राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) के आधिकारिक निर्देश पत्र का शुभारंभ करेंगे

Shivdev Arya

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान 29 अप्रैल, 2022 को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) के आधिकारिक निर्देश पत्र का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 चार क्षेत्रों– स्‍कूल शिक्षा, बचपन में आरंभिक देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), अध्‍यापक शिक्षा और प्रौढ़ शिक्षा में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) की रूपरेखा विकसित करने की सिफारिश करती है।

इस अवसर पर कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. अश्वत्नारायण सी.एन.; कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. बी.सी. नागेश; राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा की राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन; स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय में सचिव श्रीमती अनीता करवाल और राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक प्रोफेसर डी.पी. सकलानी उपस्थित रहेंगे।

इनके विकास के लिए जानकारी प्रदान करने के लिए, तीन श्रेणियों अर्थात् 1. पाठ्यक्रम और अध्‍यापन 2. महत्‍वपूर्ण मुद्दों 3. प्रणालीगत परिवर्तनों और सुधारों पर ध्‍यान केन्द्रित कर एनईपी, 2020 के अन्‍य महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों के अंतर्गत एनईपी, 2020 के परिप्रेक्ष्‍य पर आधारित 25 विषयों की पहचान की गई है।

आधिकारिक निर्देश पत्र एनसीएफ की विकास प्रक्रिया, इसकी अपेक्षित संरचना और उद्देश्यों और एनईपी 2020 के कुछ बुनियादी सिद्धांतों का वर्णन करता है जो चार एनसीएफ के विकास की जानकारी देंगे। एनसीएफ को एक सहयोगी और परामर्शी प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया जा रहा है, जो जिले से शुरू होकर राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर तक है। ‘राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के विकास के लिए स्थिति पत्रों के दिशा-निर्देश’ इस आधिकारिक निर्देश पत्र का एक अभिन्न अंग है।

टेक प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप की मदद से स्कूल/जिला/राज्य स्तर पर बेहद व्यापक परामर्श के साथ पाठ्यक्रम ढांचे की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस तरीके से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीभगवानदास संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार के छात्रोंं ने वाराणसी में बढाया उत्तराखण्ड का गौरव

हरिद्वार । श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय संस्कृत के पठन-पाठन हेतु हरिद्वार का प्रतिष्ठित संस्थान है। यहॉ के छात्र संस्कृत भाषा के अध्ययन के साथ साथ अनेक बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं क्रीडा की गतिविधियों में प्रतिभाग करते रहते हैं। विगत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी वाराणसी में महाविद्यालय के छात्रो ने […]

You May Like