दिल्ली में बन रहे ‘उत्तराखण्ड निवास’ का, कैबिनट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया निरीक्षण

Shivdev Arya

देहरादून: राज्य के कैबिनट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड निवास के नक्शे का अवलोकन करते हुये भवन के सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा निर्माणाधीन भवन में गाडियों की पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी ली गई।अग्रवाल ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय की गई समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि 3, गोपीनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में जून 2020 से उत्तराखण्ड निवास का काम शुरू किया गया। भवन में तीन बेसमेन्ट होंगे। भवन में भू-तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जा रहे हैं। भवन उत्तराखण्ड वास्तुकला शैली में बनाया जा रहा है । ग्रीन भवन की तर्ज पर बनाए जा रहे इस भवन का अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा। भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है। उत्तराखण्ड निवास का निर्माण कार्य संभावित 2023 तक पूरा कर लिया जायेगा।

इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त डॉ. वी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम व उत्तराखण्ड पेयजल निगम के सहायक अभियन्ता अरविन्द सैनी उपस्थित थे।

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले, प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने सीएम आवास पहुंचकर भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा कर अपने केदारनाथ धाम यात्रा के अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि […]

You May Like