युवक को गोली मारकर उतरा मौत के घाट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Shivdev Arya

देहरादून: गदरपुर में पंचर बनाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब मृतक युवक की मां मौके पर पहुंची तो खून पसरा देखकर चिल्ला कर रोने लगी। आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सकता है। यह घटना मंगलवार सुबह करीब चार बजे हुई|

मंगलवार सुबह करीब चार बजे फरमान की मां रफीकन घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए होटल पहुंची तो दुकान में खून से लथपथ फरमान पड़ा था। अपने बेटे को खून से लथपथ देख रफीकन तेज-तेज रोने लगी, उसके रोने की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस घतना स्थल पर पहुची और शव को कब्जे में लिया।

फरमान चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। गदरपुर के ग्राम मसीत निवासी 19 वर्षीय फरमान स्वर्गीय जहूर अहमद की घर के पास एनएच-74 पर चांद मुस्लिम नाम से होटल है। होटल के पास ही बाइक पंक्चर की दुकान भी है। वह बाइक पंक्चर बनाता था और छोटे भाई 16 वर्षीय अकील के साथ दुकान में सो जाता था। जबकि उसके दो बड़े भाई घर में परिवार के साथ सोते हैं। चारों भाई का संयुक्त परिवार है। गोली मारकर हत्या करने की वजह पता करने में पुलिस जुटी है।

Next Post

78 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी संपत्ति

देहरादून: दून निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग पुष्पा मुन्जियाल ने अपनी संपत्ति का वसीयतनामा पेश किया। जिसमे उन्होंने अपनी सारी संपत्ति का मालिकाना हक कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, सांसद राहुल गांधी के नाम कर कर दिया है। पुष्पा मुन्जियाल ने इसके पीछे खास वजह बताई है। उन्होंने कहा कि चाहें इंदिरा गांधी रहीं […]

You May Like