किशोर उपाध्याय का हरीश रावत पर वार, कहा: वह राम होंगे पर मैं हनुमान नहीं

Shivdev Arya

देहरादून: पिछले दिनों प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी किया था, जिसमे उन्होंने अपनी तुलना हनुमान जी से की थी। उनके इस बयान पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कड़ी आपत्ति जताई हैं और साथ ही राज्य में वनाधिकार लागू न होने के लिए उनको जिम्मेदार ठहराया है।

बकौल किशोर ने कहा, मैंने आज ही रावत की एक सोशल मीडिया पोस्ट देखी। उसमें उन्होंने स्वयं को भगवान राम के रूप में चित्रित करते हुए मुझ नाचीज को एक समय अपने हनुमान के रूप में बताया है। रावत जी भले राम हो सकते हैं लेकिन मेरे जैसा साधारण गरीब हल्या का बेटा हनुमान नहीं हो सकता।

किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि हनुमान जी की कृपा से मैंने, धीरेंद्र प्रताप, पूर्ण सिंह डंगवाल और रणजीत रावत ने रावत की राजनीतिक इच्छाओं को अपना बलिदान देकर पूरा किया है। रावत को इसका ख्याल रखना चाहिए। वरना उस वक्त वो बसंत कुंज में अवसाद ग्रस्त बैठे थे।

Next Post

लक्ष्मण झूले पुल की अचानक सपोर्टिंग तार टूटने से राहगीरों में हड़कंप

देहरादून : योगगनरी ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल की अचानक सपोर्टिंग तार टूटने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर लोनिवि की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची। लोनिवि के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से दोनों ओर से आवाजाही के लिए बंद कर दिया। […]

You May Like