करहल में योगी की जनसभा, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब तीसरे चरण का मतदान बाकी है। जिसके प्रचार का आज आखरी दिन हैं| तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होना है| तीसरे चरण के आखरी दिन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल में जनसभा को संबोधित किया| योगी ने जनसभा में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, करहल से सपा के जो प्रत्याशी हैं, वो जब नामांकन करने आए थे, तब बोले थे कि अब केवल सर्टिफिकेट लेने आऊंगा, लेकिन प्रोफेसर एसपी बघेल जी ने उन्हें पांच दिन में ही बुला लिया। 

योगी ने शिवपाल सिंह यादव का जिक्र करते हुए भी अखिलेश को आड़े हाथों लिया और कहा, बेचारे शिवपाल जो प्रदेश में मंत्री थे, यहां जनसभा में उसे बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली। मुझे हंसी आ रही थी। कहां, ये प्रदेशभर में हजारों लोगों के साथ घूमते थे। नेताजी के सिपहसलार कहलाते थे। आज बैठने के लिए इन्हें कुर्सी का हत्था मिलता है। 

सीएम ने आगे कहा, नेताजी भी बहुत होशियार हैं। वो जानते थे कि यहां की जनता प्रोफेसर बघेल को जीता रही है। इसलिए वह अखिलेश का नाम नहीं लेना चाहते थे। कुछ लोग पीछे से बार-बार उनसे बोल रहे थे कि अखिलेश का नाम ले लें… लेकिन वो जानते ही नहीं थे कि यहां से कौन चुनाव लड़ रहा है। अब ये हालत हो गई है कि बाप अपने बेटे का नाम नहीं जानता।

Next Post

श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में ग्रेनेड हमला, भीड़ का फायदा उठाकर फरार हुए हमलावर

देहरादून: आज दोपहर को संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए श्रीनगर के नौहाट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में ग्रेनेड हमला कर दिया। ग्रेनेड निशाने पर न फटकर सुरक्षाबलों से कुछ दूरी पर जाकर फटा। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है। हमले […]

You May Like