उत्तराखंड में पोलिंग बूथों पर लगी मतदाताओं की लम्बी कतार, 632 प्रत्याशियों की किस्मत का करेंगे फैसला

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर सोमवार सुबह 8:00 बजे से मतदान जारी है।सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें पोलिंग बूथों पर नजर आ रही है। वही युवा वोटरों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार पोलिंग की अवधि 1 घंटा बढ़ा दी गई है, जिसके तहत अब शाम 6:00 बजे तक लोग अपना वोट कर सकेंगे।

मतदाताओं की बात करें तो पूरे प्रदेश में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता हैं। जिसमें 42 लाख 38 हजार 890 पुरुष, 39 लाख 32 हजार 995 महिला व 288 तीसरे जेंडर के लोग शामिल हैं। इसी के साथ 94 हजार 471 सर्विस वोटर हैं, जिनमे 91हजार 869 पुरुष व 2602 महिलाए हैं। वहीं पूरे राज्य में अलग-अलग विधानसभाओं में कुल 632 प्रत्याशी मैदान में है। अब देखना होगा कि जनता किस प्रत्याशी के भाग्य पर मोहर लगाती हैI

इस चुनाव में मतदाताओं की चुप्पी कुछ खास लग रही हैI जिसके चलते इस बार दिग्गज राजनैतिक विश्लेषक भी असमंजस में हैं, कि आखिर जनता का मूड क्या है, सत्ता परिवर्तन करेगी या फिर सरकार पर दुबारा अपना विश्वास कायम रखेगीI

Next Post

उत्तराखंड में एक बजे तक हुआ 35.21 प्रतिशत मतदान

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते दिन के एक बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकी शुरुआती दौर यानी 10 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी थीI इस आधार पर देखा जय तो पहले तीन घंटे का जो ग्राफ था, लगभग वही ग्राफ अगले तीन घंटे का […]

You May Like