उत्तराखंड में चुनावी हुंकार भरेंगे मोदी-योगी, मनवीर सिंह ने दी जानकारी

Shivdev Arya

देहरादून: 14 फरवरी को होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के लिए सिर्फ छह दिन बाकी हैं। ऐसे में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी की लोकप्रियता को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। यही वजह है कि प्रचार के अंतिम चरण में पीएम मोदी और योगी देवभूमि की जनता से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सिएम योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया, प्रधानमंत्री 10 फरवरी को श्रीनगर, 11 फरवरी को अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Next Post

अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी: राजनाथ सिंह

देहरादून: राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशियों के एलान के बाद दल-बदल और आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के गंगोलिहाट में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के […]

You May Like