भाजपा प्रत्याशियों के लिए वर्चुअल संबोधन करेंगे पीएम मोदी

Shivdev Arya

देहरादून: प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अब आठ दिन का समय शेष बचा है। प्रचार के अंतिम समय में चुनावी हवा बनाने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की तरफ से पीएम मोदी को चुनाव प्रचार में लाने की मांग की जा रही है। चुनाव मैदान में उतरे सभी पार्टी प्रत्याशी चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में मोदी की जनसभा हो।

हालांकि भाजपा ने प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय कर दिए हैं। वहीं आज हरिद्वार लोकसभा सीट पर पीएम मोदी वर्चुअल संबोधन करेंगे। भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की भौतिक चुनावी रैली कराने की भी तैयारी की जा रही है।

पार्टी ने पीएम मोदी के हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा व पौड़ी लोकसभा सीटों में वर्चुअल कार्यक्रम तय किए हैं। मोदी आज हरिद्वार, आठ को नैनीताल, नौ को टिहरी, 10 को अल्मोड़ा, 11 फरवरी को पौड़ी लोकसभा सीट में वर्चुअल संबोधन करेंगे।

Next Post

देहरादून और बागेश्वर के दौरे पर रहेंगे जगत प्रकाश नड्डा

देहरादून: आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा देहरादून और बागेश्वर के दौरे पर रहेंगे। बागेश्वर में उनका नुमाइशखेत मैदान में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। बीते रविवार को भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने बागेश्वर आकर नड्डा के आगमन को लेकर की […]

You May Like