समय से वेतन न मिलने पर रोडवेज कर्मचारी नाराज़, प्रबंधन से की शीघ्र वेतन देने की मांग

Shivdev Arya

देहरादून: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने समय से वेतन न मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्रबंधन से शीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की है। वहीं एसीपी वसूली के नाम पर हो रिकवरी का भी सख्त विरोध किया है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष मेजपाल सिंह का कहना है कि अभी तक रोडवेज कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन नहीं मिल पाया। जिस कारण कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। वेतन देने में विफल प्रबंधन अब आचार संहिता की आड़ में एसीपी वसूली के नाम पर रिकवरी कर रहा है। प्रबंधन ने इसके आदेश भी कर दिए हैं, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रबंधन से रिकवरी पर रोक लगाकर वेतन भुगतान की मांग की है। कहा कि यदि प्रबंधन उनकी मांग नहीं मानता है तो कर्मचारियों को आचार संहिता में ही विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Next Post

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर राज्य में दो दिन का राजकीय शोक

देहरादून: उत्त्तराखण्ड सरकार ने महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने रविवार को आदेश जारी […]

You May Like